धूमधाम से हुई शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा

बडे ही भक्तिभाव और उल्लास के साथ धार्मिक आयोजन के तहत विधि विधान से पूजा अर्चना के कर अजीतनगर में स्थित पीपल के पेड तले भगवान शिव पार्वती परिवार की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापना की गई। स्थापना से पहले शिव परिवार की गाजे बाजों के साथ पूरे शहर में शोभायात्रा निकाली गई।
बुधवार को अजीतनगर में भक्तों द्वारा शिव पार्वती के पूरे परिवार की स्थापना कराई गई।
स्थापना से एक रात्रि पूर्व सभी प्रतिमाओं को पंचनाज में सुलाया गया और सुबह जाग्रत आचार्य राजकृष्ण शास्त्री ने वेदमंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर। उनका पंचामृत से अभिषेक श्रंगार करने के बाद पूरे परिवार सहित प्रतिमाओं को एक पालकी में रखकर पूरे शहर में गाजे बाजों के साथ भ्रमण कराया। शोभायात्रा का लोगों ने जगह जगह स्वागत किया और प्रसाद विवरण किया गया। भ्रमण के बाद शिव पार्वती के साथ पूरे परिवार को वेदमंत्रों के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर स्थापित कर दिया गया। शिव पार्वती के मूर्ति स्थापित के बाद प्रसाद वितरण किया गया। जहां लोगों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस दौरान ब्रजकिशोर शर्मा, सुभाष बाबू शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, हरवीर तोमर, श्रीमती सुधा देवी, अरविंद तोमर, डा. अमित भार्गव, बच्चू शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, देवेश शर्मा, राहुल शर्मा, सोनू ठाकुर आदि मौजूद थे।