जनपद के पांच शिक्षकों के मिला स्कूल लीडरशिप अवार्ड

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

सासनी- 25 अप्रैल।

बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया एवं डायट मथुरा के संयुक्त बैनरतले गायत्री तपोभूमि युग ऋषि सभागार मथुरा में राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला एवं स्कूल लीडरशिप अवार्ड समारोह आयोजित किया। जिसमें जनपद के पांच शिक्षकों को स्कूल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद कुमार शर्मा प्रमुख युग निर्माण योजना एवं संचालन राजेश शर्मा समन्वयक बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ वीपी सिंह रिसर्च हेड एनसीईआरटी दिल्ली, उप शिक्षा निदेशक डायट मथुरा महेंद्र प्रताप सिंह, जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद से प्रोफेसर डॉ शैलेंद्र सिंह रहे। उप शिक्षा निदेशक मथुरा ने शिक्षकों से कहा कि वह शोध कार्य से जुड़े। कार्यक्रम में जनपद के पांच शिक्षकों डॉ पुष्पेंद्र सिंह संविलियन विद्यालय समामई, डा. सतना व इंजी. रणजीत सिंह संविलियन विद्यालय बिजली घर सासनी, नीलम रेखा सुमन संविलियन विद्यालय चंदपब, मुरसान तथा अमित कुमार चैधरी, रतन सिंह रोशन सिंह जूनियर हाई स्कूल सासनी को स्कूल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया। शिक्षकों की सम्मानित होने पर डायट प्रवक्ता जितेंद्र कुमार, देवराज सिंह, जीतू कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी, मुरसान गिर्राज किशोर, व खंड शिक्षा अधिकारी सासनी अखिलेश प्रताप सिंह एवं कई शिक्षकों ने शुभकामनायें दी है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई