सोमवार तक दस नगर पंचायत और इकसठ सभासदों ने किए नामांकन दाखिल
ड्राॅन और डाॅग स्क्वाईट तथा पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों की कडी निगरानी में हो रहा नामांकन
फोटो….
सासनी- 24 अप्रैल। दूसरे चरण के निकाय चुनावों को लेकर शासन और प्रशासन चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए पूरी तरह कमर कस कर तैयार है। इसके लिए प्रशासन तथा पुलिस ने कमर कस ली है। सासनी तहसील परिसर में नामांकन केन्द्र बनाया गया हैै। जहां पुलिस और प्रशासनिक अफसर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाते हुए सुरक्षा की कमान संभाले हुए है। ड्राॅन और डाॅग स्वाकईट तहसील परिसर में पैनी नजर रखे हुए है।
सोमवार को सभासद पदों के लिए तिहत्तर नामांकनों की बिक्री की गई थी। तथा इक्यावन नगर पंचायत के नामांकनों की बिक्री हुई थी। करीब इकसठ नामांकन भरे जा चुके थे। वहीं दस प्रत्याशियों ने अपना नामांकन नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए जमा किया था। तथा तीस सभासदों ने अपना भाग्य आजमाने के लिए नामांकन पत्र जमा किए। जैसा कि दिनांक ग्यारह मई को दूसरे चरण का चुनाव सासनी में होना है, वहीं यह जो लोग चुनावी जंग से अलग होना चाहते हैं उनके नामांकन पत्र दिनांक पच्चीस और छब्बीस अप्रैल को वापसी होंगें। दिनांक सत्ताईस और अट्ठाईस अप्रैल को प्रत्याशी घोषित करते हुए उन्हें चुनाव चिंन्हों का वितरण किया जाएगा। उसके बाद ही चुनावी प्रत्याशियों के प्रचार का दौर चलेगा। नामांकन प्रक्रिया के दौरान डाॅग स्क्वाईट के साथ रनवीर सिंह मुस्तैदी से अपनी कमान संभाले हुए थे, साथ ही डीएम श्रीमती अर्चना वर्मा, एसडीएम विपिन शिवहरे एसपी देवेश पांडेय सीओ सुरेन्द्र सिंह, एसएचओ केशवदत्त शर्मा क्राईम इंस्पेक्टर क्राइम प्रभारी जोगिंदर सिंह, कस्बा इंचार्ज राजेश यादव, मयफोर्स के ड्राॅन आदि के जरिए लोगों पर निगाह रखे हुए थे। वहीं आर ओ की जिम्मेदारी तहसीलदार नीरज कुमार वाष्र्णेय संभाले हुए थे, तथा एआरओ की कुर्सी अखिल प्रताप सिंह संभाले थे। सभसदों के नामांकन जमा करने का कार्रभार खंड विकास अधिकारी विमल कुमार विकल संभाले हुए हैं।

Author: planetnewsindia
8006478914