Amritsar: श्री हरमंदिर साहिब सरोवर में कुल्ला करने का आरोपी कोर्ट में पेश, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

श्री हरमंदिर साहिब के पावन सरोवर में कुल्ला करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Amritsar:श्री हरमंदिर साहिब सरोवर में कुल्ला करने का आरोपी कोर्ट में पेश, 14  दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा - Man Accused Of Spitting In Sarovar At Sri  Harmandir Sahib Sent To

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी सुह्हान रंगीज के रूप में हुई है। इससे पहले उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया था। मामला 13 जनवरी का है, जब आरोपी ने सरोवर में बैठकर कुल्ला किया और इसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया, जो वायरल हो गया।

घटना के बाद सिख संगठनों ने कड़ा विरोध जताया। एसजीपीसी की शिकायत पर अमृतसर के ई-डिवीजन थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई