पंजाब के सुनाम ऊधम सिंह वाला क्षेत्र में विदेश जाने का सपना टूटने से आहत एक युवक ने आत्महत्या कर ली। 22 वर्षीय हरविंदर सिंह उर्फ हैप्पी का वीजा तीन बार रिजेक्ट हो चुका था, जिससे वह लगातार मानसिक तनाव में चल रहा था।

पुलिस के अनुसार हरविंदर ने आईलेट्स की पढ़ाई पूरी कर ली थी और उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहता था। बार-बार वीजा रिजेक्ट होने से वह गहरे तनाव में आ गया। शनिवार तड़के जाखल-लुधियाना रेलवे लाइन पर गांव लखमीरवाला के पास यह दर्दनाक घटना हुई।
जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।