बांसवाड़ा जिले में साइबर ठगों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के फर्जी वीडियो दिखाकर एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। ठगों ने फेसबुक पर निवेश से मोटी कमाई का झांसा देकर पीड़ित को जाल में फंसाया।

पीड़ित प्रेमप्रकाश नायक ने बताया कि फेसबुक पर दिखाए गए विज्ञापन में 22 हजार रुपये के निवेश पर हर महीने 40 से 45 हजार रुपये की कमाई का दावा किया गया था। सरकारी योजना समझकर उसने अपनी जानकारी साझा की, जिसके बाद ठगों ने फोन कर निवेश के लिए प्रेरित किया।
इसके बाद अलग-अलग खातों और नंबरों के जरिए रकम ट्रांसफर करवाई गई। टैक्स और होल्डिंग चार्ज के नाम पर और पैसे मांगे गए। कुल मिलाकर ठगों ने करीब 10.43 लाख रुपये की ऑनलाइन और आरटीजीएस के माध्यम से ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।