Punjab: तीन बार वीजा रिजेक्ट होने से परेशान था युवक, ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

पंजाब के सुनाम ऊधम सिंह वाला क्षेत्र में विदेश जाने का सपना टूटने से आहत एक युवक ने आत्महत्या कर ली। 22 वर्षीय हरविंदर सिंह उर्फ हैप्पी का वीजा तीन बार रिजेक्ट हो चुका था, जिससे वह लगातार मानसिक तनाव में चल रहा था।

150 से ज्‍यादा ट्रेनें रद्द, सड़कें-रेलवे ट्रैक हो सकते हैं ब्‍लॉक, पंजाब  में आज 'किसानों का बंद' | Punjab Farmers Protest 107 trains canceled see  list Punjab Band all Updates

पुलिस के अनुसार हरविंदर ने आईलेट्स की पढ़ाई पूरी कर ली थी और उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहता था। बार-बार वीजा रिजेक्ट होने से वह गहरे तनाव में आ गया। शनिवार तड़के जाखल-लुधियाना रेलवे लाइन पर गांव लखमीरवाला के पास यह दर्दनाक घटना हुई।

जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई