शिवपुरी: अस्पताल में जमकर मारपीट, कुर्सियां और स्ट्रेचर उछले, वीडियो वायरल

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

शिवपुरी जिले के करैरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को उस समय हंगामा मच गया, जब दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि अस्पताल परिसर में कुर्सियां और स्ट्रेचर तक फेंके गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग एक-दूसरे पर हमला करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं।

घायल होकर आए अस्‍पताल, तो वहीं भिड़े 2 पक्ष, शिवपुरी में सनसनी

जानकारी के अनुसार, विवाद ग्राम रमगढ़ा में खेत पर मशीन चलाने को लेकर शुरू हुआ था। गांव में लाठी और कुल्हाड़ी से मारपीट के बाद दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए थे। घायलों को मेडिकल के लिए करैरा सीएचसी लाया गया, जहां आमने-सामने आने पर पुराना विवाद फिर भड़क उठा और दोनों पक्ष दोबारा भिड़ गए।

मारपीट के दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित रहीं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल भी अस्पताल पहुंचा, जिसके बाद हालात पर पूरी तरह काबू पाया गया।

थाना प्रभारी विनोद छावई के अनुसार, दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं। पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य की तलाश और कानूनी कार्रवाई जारी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई