भोपाल में मासूम छात्र की गोली लगने से मौत, आधी रात बालकनी में मिला खून से लथपथ

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

राजधानी भोपाल के जेपी नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 12 वर्षीय छात्र इब्राहिम उर्फ अब्दुल्ला की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। परिजनों ने उसे आधी रात घर की बालकनी में खून से लथपथ अवस्था में पाया। तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां कई घंटे चले इलाज के बावजूद शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई।

आधी रात बालकनी में खून से लथपथ मिला बच्चा, सिर में गोली लगने से छात्र की मौत,  जांच में जुटी पुलिस - Lalluram

परिजनों के अनुसार, शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात घर में कुछ बाहरी लोगों का आना-जाना भी हुआ था। रात करीब दो बजे परिवार के सदस्यों ने बच्चे को बालकनी में अचेत देखा, जिसके सिर से खून बह रहा था। उसे तुरंत कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर बनी रही।

अस्पताल से सूचना मिलने के बाद गौतम नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोली किसने और किन परिस्थितियों में चलाई। पुलिस घर में मौजूद लोगों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

मासूम की असमय मौत से परिवार गहरे सदमे में है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही घटना की असल वजह सामने आ सकेगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई