जबलपुर में बीपीटी छात्र की दर्दनाक मौत, चौथी मंजिल से कूदकर दी जान

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

जबलपुर के धनवंतरी नगर क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी) की पढ़ाई कर रहे छात्र ने किराए के अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान भानु मोहर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से दतिया का निवासी था और यश हाइट अपार्टमेंट में किराए से रहकर पढ़ाई कर रहा था।

जबलपुर में अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदा फिजियोथेरेपिस्ट, मौके पर ही मौत,  जांच में जुटी

संजीवनी नगर थाना पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह भानु ने अचानक चौथी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस छात्र के दोस्तों और परिचितों से पूछताछ कर रही है।

घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। उनके जबलपुर पहुंचने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई