इंदौर के श्रीनगर कांकड़ इलाके में 13 वर्षीय नाबालिग अली कादरी की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को घर से महज 30 मीटर दूर एक बिल्डिंग में पलंग के अंदर छिपा दिया। पुलिस ने इस मामले में रेहान नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार अली शुक्रवार शाम कोचिंग के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें अली दो युवकों के साथ जाता हुआ दिखाई दिया। जांच के दौरान पुलिस बिल्डिंग तक पहुंची, जहां पलंग के अंदर से अली का शव बरामद हुआ।
एमआईजी थाना प्रभारी सी.बी. सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने पहले गला घोंटकर और फिर सिर पर पत्थर मारकर अली की हत्या की। शव को छिपाने के लिए उसे पलंग के अंदर रखकर कंबल से ढक दिया गया और ऊपर से बुजुर्ग महिला को सुला दिया गया, ताकि किसी को शक न हो।
पुलिस ने बताया कि आरोपी गुमशुदगी के दौरान खुद पुलिस के साथ तलाश में शामिल रहा, लेकिन तलाशी के दौरान उसके गले पर नाखून के निशान मिलने पर संदेह हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात कबूल कर ली। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अन्य आरोपियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।