नुमाइश में बड़ा हादसा: ब्रेक डांस झूले से गिरा युवक, सभी झूले बंद

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

अलीगढ़ नुमाइश में सुरक्षा इंतजामों की पोल उस समय खुल गई, जब हुल्लड़ बाजार में लगे ब्रेक डांस झूले से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा 30 जनवरी की रात करीब 10:30 बजे हुआ, जब झूले की सीट में लगी सुरक्षा रॉड अचानक खुल गई और युवक ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, मथुरा के डीग गेट, गोविंद नगर निवासी मुईन अपने साले के साथ झूले का आनंद ले रहे थे। झूला पूरी गति में था, तभी सेफ्टी बैरियर हट गया और संतुलन बिगड़ने से युवक नीचे गिर गया। हादसे के बाद नुमाइश परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

इटावा मेले में लगे ब्रेक डांस झूले की ट्रॉली टूटने से पति-पत्नी घायल -  Etawah Break dance swing trolley broken family injured lcls - AajTak

घटना के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन नुमाइश के सभी झूलों का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और झूला संचालक की लापरवाही की जांच की जा रही है। प्रशासन ने सुरक्षा मानकों की समीक्षा के बाद ही झूलों को दोबारा चालू करने के संकेत दिए हैं।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई