आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में एचआर मैनेजर मिंकी शर्मा (25) की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी विनय राजपूत को रिमांड पर लेकर कटे सिर और मोबाइल की तलाश तेज कर दी है। पुलिस टीम ने झरना नाला क्षेत्र में ड्रोन कैमरों, गोताखोरों और चुंबक की मदद से करीब पांच घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अभी तक न तो सिर बरामद हो सका और न ही मोबाइल मिला।

डीसीपी सिटी सैय्यद अली अब्बास के अनुसार, कोर्ट से मिली रिमांड के दौरान आरोपी को बताए गए स्थानों पर ले जाकर तलाशी कराई गई। तीन अलग-अलग टीमों ने नाले, आसपास के जंगल और पानी के बहाव वाले क्षेत्रों में खोजबीन की। पुलिस को आशंका है कि सिर पानी में बह गया हो या किसी जानवर द्वारा खींच ले जाया गया हो।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी और मृतका के बीच प्रेम संबंध थे और दोनों शादी करना चाहते थे। हालांकि, शक और आपसी विवाद के चलते आरोपी ने 23 जनवरी को ऑफिस बुलाकर मिंकी की हत्या कर दी। बाद में उसने सिर को धड़ से अलग कर मोबाइल के साथ झरना नाले में फेंक दिया, जबकि धड़ को बोरे में भरकर जवाहर पुल से फेंका गया।
मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए यूपी के डीजीपी को पत्र लिखकर समयबद्ध जांच और पीड़िता के परिजनों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं। उधर, परिजन लगातार पुलिस से सिर की बरामदगी की मांग कर रहे हैं और जल्द खुलासे की उम्मीद जता रहे हैं।