कफ सिरप तस्करी केस में बड़ी कार्रवाई, भोला जायसवाल की 5.77 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी मामले में सोनभद्र पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल की करीब 5.77 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क की है। इससे पहले भी 28.50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। अब तक आरोपी की कुल 34.27 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्तियों पर पुलिस का शिकंजा कस चुका है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थाना रॉबर्ट्सगंज में दर्ज एफआईआर के आधार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी और उसके परिजनों की संपत्तियों पर कुर्की की गई है। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में वाराणसी और सोनभद्र में स्थित चल-अचल संपत्तियों पर कार्रवाई की गई।

शनिवार को मड़ौली, भरलाई और जगदीशपुर क्षेत्र में स्थित सात अचल संपत्तियों, चार लग्जरी वाहनों और बैंक खातों में जमा राशि को जब्त किया गया। जब्त वाहनों में फॉर्च्यूनर लेजेंडर, हुंडई आई-20, एक्टिवा और वेस्पा स्कूटर शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशीली दवाओं की तस्करी और उससे अर्जित अवैध संपत्तियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई