हिसार में एनएच-9 पर भीषण हादसा: स्विफ्ट कार की ट्रक से टक्कर में एक की मौत, दो घायल गंभीर

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

कार में कुल चार लोग सवार थे। कार चला रहा था बड़ोपल निवासी एक युवक, जबकि अन्य तीन यात्री आदमपुर और सदलपुर के निवासी थे। हादसे में सदलपुर निवासी व्यक्ति की मौत हो गई। शेष दो घायलों को तुरंत हिसार के जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिसार में एनएच-9 पर भीषण हादसा:स्विफ्ट कार की ट्रक से टक्कर में एक की मौत, दो  घायल गंभीर - Tragic Accident On Nh-9 In Hisar One Dead, Two Seriously  Injured In Collision

हिसार-सिरसा नेशनल हाइवे नंबर 9 पर शनिवार की अल सुबह करीब 3 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार स्विफ्ट कार की एक ट्रक से जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में कुल चार लोग सवार थे। कार चला रहा था बड़ोपल निवासी एक युवक, जबकि अन्य तीन यात्री आदमपुर और सदलपुर के निवासी थे। हादसे में सदलपुर निवासी व्यक्ति की मौत हो गई। शेष दो घायलों को तुरंत हिसार के जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है।

बताया जा रहा है कि हादसा अल सुबह के समय हुआ, जब विजिबिलिटी कम थी और संभवतः नींद या तेज रफ्तार के कारण कार नियंत्रण से बाहर हो गई। ट्रक ड्राइवर की स्थिति के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, लेकिन पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ओवरस्पीडिंग और ध्यान भटकने की आशंका जताई जा रही है। मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई