हांसी में युवक-युवती की मौत का मामला: परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, छत पर कर रहे थे शराब पार्टी

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

घटना करीब एक सप्ताह पहले हुई थी, जब शराब पार्टी के दौरान धक्का-मुक्की हुई और दोनों युवक-युवती खिड़की/छत से नीचे गिर गए थे। रजनी की मौके पर मौत हो गई थी।
हांसी में युवक-युवती की मौत का मामला:परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, छत  पर कर रहे थे शराब पार्टी - Youth Couple's Death In Hansi Family Refuses To  Accept Bodies They

काली देवी चौक के समीप एक कार्यालय की पहली मंजिल से गिरने की घटना में बुरी तरह घायल युवक विकास की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इससे पहले इसी हादसे में युवती रजनी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। अब विकास के परिजनों ने जिला नागरिक अस्पताल में पंचायत बुलाई और शव लेने से साफ इनकार कर दिया है।

परिजनों का आरोप है कि यह कोई साधारण हादसा नहीं, बल्कि मर्डर है। उन्होंने दावा किया कि विकास को धक्का देकर नीचे फेंका गया। पुलिस अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसलिए वे शव नहीं लेंगे और पोस्टमार्टम भी तभी करवाएंगे, जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर ले।

बता दें कि यह घटना करीब एक सप्ताह पहले हुई थी, जब शराब पार्टी के दौरान धक्का-मुक्की हुई और दोनों युवक-युवती खिड़की/छत से नीचे गिर गए थे। रजनी (21 वर्ष, कलानौर निवासी) की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि विकास (26 वर्ष, हांसी निवासी) को गंभीर हालत में हिसार के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया।

परिजनों ने शुरुआत से ही इसे हादसा नहीं मानते हुए साथियों पर धक्का देने का आरोप लगाया था। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है। परिजनों की मांग पर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA