Ashoknagar News: शॉर्ट-सर्किट से भड़की आग, गृहस्थी का लाखों का सामान राख, दंपती झुलसे

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

अशोकनगर: जिले के पिपरिया राय गांव में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात एक भीषण अग्निकांड में एक परिवार की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, जिससे लाखों रुपये का सामान जल गया। आग बुझाने की कोशिश में पति-पत्नी झुलस गए, जिनमें महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, घटना के समय गोपाल बागड़ी खेत पर गए हुए थे, जबकि उनकी पत्नी शिवकुमारी बागड़ी अपने तीन बच्चों के साथ कच्ची दो मंजिला अटारी के ऊपरी हिस्से में सो रही थीं। घर के निचले हिस्से (मढ़ा) में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। तड़के करीब चार बजे जब गोपाल घर लौटे, तो नीचे से उठती तेज लपटें और धुआं देखकर उनके होश उड़ गए।

गोपाल ने बिना समय गंवाए ऊपर जाकर पत्नी और बच्चों को बचाने का प्रयास किया। उन्होंने किसी तरह बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक आग तेजी से फैलकर दूसरी मंजिल तक पहुंच चुकी थी। इसी दौरान शिवकुमारी आग की चपेट में आ गईं और गंभीर रूप से झुलस गईं। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, गोपाल भी आग बुझाने के प्रयास में झुलस गए, हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

इस हादसे में घर में रखा पूरा गृहस्थी का सामान, कपड़े, बर्तन, अनाज, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती वस्तुएं जलकर पूरी तरह नष्ट हो गईं। पीड़ित परिवार के अनुसार, 18 फरवरी को गोपाल के भांजे की शादी थी, जिसके लिए मंडप और शादी से जुड़ा काफी सामान पहले से ही खरीद लिया गया था। यह सारा सामान भी उसी कमरे में रखा था, जहां से आग की शुरुआत हुई, जिससे शादी की तैयारियों पर भी पानी फिर गया।

बताया गया कि जिस कमरे में आग लगी, वहां आमतौर पर गोपाल का छोटा भाई रहता है, लेकिन उसकी पत्नी मायके गई हुई थी और वह उसे लेने बाहर गया था, जिससे कमरा उस समय खाली था। गांव वालों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था।

ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। इस हादसे में परिवार को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आग लगने के सटीक कारणों की भी पड़ताल की जा रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj