Jhabua News: चरित्र शंका ने उजाड़ा रिश्ता, पत्नी ने पगड़ी से घोंट दिया पति का गला, 24 घंटे में गिरफ्तार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

झाबुआ जिले के थांदला थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां चरित्र शंका और आपसी विवाद के चलते एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी। आरोपी पत्नी ने शादी में पहनी गई पगड़ी (साफा) को ही हथियार बनाते हुए पति का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर इस अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के अनुसार, 28 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 12 बजे डायल 112 पर सूचना मिली थी कि 25 वर्षीय युवक का शव उसके घर में संदिग्ध अवस्था में पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की गई। शुरुआत में मामला उलझा हुआ प्रतीत हुआ, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबाना पाए जाने के बाद हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर गहन विवेचना शुरू की।

जांच के दौरान सामने आया कि घटना वाले दिन पति-पत्नी एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां पत्नी के नाचने और सोशल मीडिया के लिए रील बनाने को लेकर दोनों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई थी। बताया जा रहा है कि पति को पत्नी के चरित्र पर पहले से ही संदेह था, जिस कारण दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था।

शादी समारोह से लौटने के बाद पति सो गया, लेकिन पत्नी का गुस्सा शांत नहीं हुआ। पुलिस विवेचना में सामने आया कि आवेश में आकर पत्नी ने घर में रखी वही पगड़ी उठाई, जिसे पति ने अपनी शादी के दिन पहना था। उसने पगड़ी को रस्सी का रूप दिया और गहरी नींद में सो रहे पति का गला तब तक दबाए रखा, जब तक उसकी सांसें नहीं थम गईं।

24 घंटे में खुलासा, आरोपी पत्नी गिरफ्तार

पुलिस की सतर्कता और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर महज 24 घंटे के भीतर इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली गई। आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले के खुलासे में निरीक्षक अशोक कनेश और उप निरीक्षक नरेश निनामा की टीम ने अहम भूमिका निभाई, जिनकी सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक ने नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

शादी का डांस और इंस्टाग्राम रील बनी विवाद की जड़

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि शादी समारोह में पत्नी के डीजे पर नाचने और इंस्टाग्राम रील बनाने को लेकर विवाद हुआ था। पति ने उसे ऐसा करने से मना किया था, जिससे दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई। यही विवाद बाद में हत्या की वजह बना।

नाबालिग बताई जा रही आरोपी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी पत्नी नाबालिग बताई जा रही है। मृतक की शादी करीब एक वर्ष पहले हुई थी और उसके माता-पिता का भी पहले ही निधन हो चुका है। पुलिस पूरे मामले की कानूनी और सामाजिक पहलुओं से भी जांच कर रही है।

इस दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और एक बार फिर घरेलू विवादों के खतरनाक अंजाम की ओर इशारा किया है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj