MP News: स्कूलों के बाहर ‘इत्र की शीशी’ से दहशत, छात्राओं को तंत्र-मंत्र से डराने वाला युवक गिरफ्तार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां निजी स्कूलों के बाहर छात्राओं को इत्र और तंत्र-मंत्र के जरिए आकर्षित और भयभीत करने का आरोप लगने पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की हरकतों से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था और अभिभावकों में गहरी चिंता फैल गई थी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान सावन गांव निवासी विशाल रघुवंशी के रूप में हुई है, जो जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर रहता है। बताया गया कि वह बीते कई दिनों से लगातार निजी स्कूलों के आसपास मंडरा रहा था और स्कूल आने-जाने वाली छात्राओं का पीछा करता था। उसकी गतिविधियों से छात्राएं असहज और डरी हुई थीं, जिसके बाद उन्होंने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी को विदिशा रोड क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी ने भीड़ के बीच धक्का-मुक्की करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे काबू में कर लिया।

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक इत्र की शीशी और मंत्रों से संबंधित एक किताब बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि वह इत्र और मंत्रों के जरिए छात्राओं को प्रभावित करने और डराने की कोशिश करता था। पुलिस का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से असामान्य व्यवहार कर रहा था और तंत्र-मंत्र से जुड़ी गतिविधियों में रुचि रखता था।

कोतवाली थाना प्रभारी रवि प्रताप सिंह ने बताया कि नाबालिग छात्राओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

इस घटना के बाद स्कूलों के आसपास सुरक्षा को लेकर अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि स्कूल परिसरों और उनके आसपास गश्त बढ़ाई जाएगी, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस प्रशासन ने अभिभावकों और छात्रों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj