
जुलाना के किलाजफरगढ़ गांव के पास एनएच-152डी पर बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें पीछे से आ रहे ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बीती रात करीब साढ़े नौ बजे राजस्थान से पंजाब की ओर जा रहा एक ट्रक किलाजफरगढ़ टोल प्लाजा के पास पहुंचा। चालक ने ट्रक की रफ्तार धीमी कर दी। इसी दौरान पीछे से तेज गति में आ रहे दूसरे ट्रक ने पहले ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पीछे वाले ट्रक के केबिन के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक, राजस्थान निवासी द्वारिका, गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं ट्रक में सवार परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एंबुलेंस की सहायता से जींद के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। सूचना मिलने पर जुलाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल भेज दिया है।




