PM Modi Visit Punjab: हलवारा एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री, पहली उड़ान के लिए ये दिग्गज पहुंचेंगे

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

लुधियाना के हलवारा स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन का इंतजार अब खत्म होने वाला है। तीन दिन बाद पीएम मोदी एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी एक फरवरी को पंजाब दौरे पर आ रहे हैं।

Prime Minister Modi will inaugurate Halwara Airport

लंबे इंतजार के बाद हलवारा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन का दिन तय हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 फरवरी को इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन की तारीख घोषित होते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। बुधवार को डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन के नेतृत्व में अधिकारियों ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और सभी बकाया कार्य 31 जनवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए।

निगरानी के दौरान एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता, एयरपोर्ट सुरक्षा इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। एयरपोर्ट से लुधियाना हवाई मार्ग के जरिये देश के अन्य हिस्सों से सीधे जुड़ेगा जिससे उद्योग, व्यापार और निवेश को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। दिल्ली से आई एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने तकनीकी सुविधाओं और सुरक्षा इंतजामों का गहन निरीक्षण किया। एयरपोर्ट सीईओ जगीर सिंह ने बताया कि उद्घाटन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी चंडीगढ़ में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और तैयारियों की समीक्षा की।

पहली उड़ान के दौरान दिल्ली से नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, भाजपा नेता सुनील जाखड़, अश्वनी शर्मा और रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 162 एकड़ क्षेत्र में बने इस एयरपोर्ट को लुधियाना और आसपास के औद्योगिक विकास के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई