Udaipur News: तेज रफ्तार मिनी ट्रक की चपेट में आया स्कूल से लौट रहा छात्र, दर्दनाक हादसे में हुई मौत, चालक फरा

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

उदयपुर में एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने स्कूल से घर लौट रहे बच्चे को कुचल दिया। हादसे में छात्र की मौत के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Udaipur News: Schoolboy Returning Home Hit By Speeding Pickup, Dies In  Tragic Accident, Driver Absconding - Rajasthan News - Udaipur News:तेज  रफ्तार मिनी ट्रक की चपेट में आया स्कूल से लौट रहा

प्रताप नगर थाना क्षेत्र के नाकोड़ा नगर में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। स्कूल से साइकिल पर घर लौट रहे बच्चे को तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार मृतक छात्र गौरांग शर्मा (11) पुत्र निवासी आशापुरा नगर था। वह रोज की तरह स्कूल से छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान नाकोड़ा नगर क्षेत्र में पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप का पहिया बच्चे के सिर के ऊपर से गुजर गया। हादसे में बच्चे की साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद मिनी ट्रक चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलने पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। राहगीरों की मदद से घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने हादसे में शामिल मिनी ट्रक को जब्त कर फरार चालक की तलाश के लिए टीमें गठित की हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई