सोनीपत के सेक्टर 14 में रह रहे बिल्डर जॉनी त्यागी मूल रूप से जिले के गांव राई का रहने वाला है। वीरवार सुबह जॉनी के मकान पर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की टीम भारी तादाद में सीआरपीएफ जवानों के साथ आ पहुंची।

सोनीपत में वीरवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की टीम ने दस्तक दी है। सीआरपीएफ जवानों के कड़े पहरे में बिल्डर जॉनी त्यागी के घर और दूसरे ठिकानों पर छानबीन जारी है। हालांकि अभी इस छापे की वजह साफ नहीं हो पाई है।
सोनीपत के सेक्टर 14 में रह रहे बिल्डर जॉनी त्यागी मूल रूप से जिले के गांव राई का रहने वाला है। वीरवार सुबह जॉनी के मकान पर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की टीम भारी तादाद में सीआरपीएफ जवानों के साथ आ पहुंची। बिल्डर जॉनी त्यागी के आवास और ठिकानों पर जांच-पड़ताल के साथ-साथ अधिकारी जॉनी त्यागी और उसके परिवार से पूछताछ कर रहे हैं।




