Haryana Politics: डॉ. सुशील गुप्ता बोले- ‘आप’ नगर निगम चुनावों में मजबूती से उतरेगी, भाजपा सरकार को घेरा

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

आप नेता डॉ. सुशील गुप्ता धरनारत युवाओं से मिलने एचपीएससी पहुंचे और उन्हें आम आदमी पार्टी की ओर से पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व उन्होंने सेक्टर-3 स्थित प्रदेश कार्यालय का पुनारंभ करते हुए संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया।
Dr. Sushil Gupta said that AAP will contest the municipal elections strongly and criticized the BJP government

आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा है कि पार्टी आगामी हरियाणा नगर निगम चुनावों में अपने चुनाव चिन्ह पर पूरी मजबूती और दमखम के साथ मैदान में उतरेगी। सोमवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर हर वर्ग को ठगने का आरोप लगाया।

डॉ. गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की जनता के लिए एक भरोसेमंद और स्वाभाविक विकल्प बनकर उभर रही है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने ठेका कर्मचारियों, युवाओं और पिछड़े वर्गों सभी के साथ छल किया है। नगर निगम चुनावों की तैयारियों पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सोनीपत, पंचकूला और अंबाला नगर निगम चुनावों के लिए जिला प्रभारी और वार्ड प्रभारी नियुक्त किए जा चुके हैं तथा संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत किया गया है।

ठेका कर्मचारियों के मुद्दे पर हमला बोलते हुए डॉ. गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले पक्की नौकरी का सपना दिखाया, लेकिन सत्ता में आने के बाद ऐसी जटिल शर्तें लागू कर दीं कि कर्मचारी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) में अनियमितताओं का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि बाहरी युवाओं को लाभ पहुंचाने की साजिश के तहत हरियाणा के युवाओं के साथ अन्याय किया जा रहा है। पिछड़े वर्गों पर 35 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता थोपकर स्थानीय प्रतिभाओं को बाहर किया जा रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद डॉ. सुशील गुप्ता धरनारत युवाओं से मिलने एचपीएससी पहुंचे और उन्हें आम आदमी पार्टी की ओर से पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व उन्होंने सेक्टर-3 स्थित प्रदेश कार्यालय का पुनारंभ करते हुए संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया। 

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई