
आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा है कि पार्टी आगामी हरियाणा नगर निगम चुनावों में अपने चुनाव चिन्ह पर पूरी मजबूती और दमखम के साथ मैदान में उतरेगी। सोमवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर हर वर्ग को ठगने का आरोप लगाया।
उन्होंने हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) में अनियमितताओं का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि बाहरी युवाओं को लाभ पहुंचाने की साजिश के तहत हरियाणा के युवाओं के साथ अन्याय किया जा रहा है। पिछड़े वर्गों पर 35 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता थोपकर स्थानीय प्रतिभाओं को बाहर किया जा रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद डॉ. सुशील गुप्ता धरनारत युवाओं से मिलने एचपीएससी पहुंचे और उन्हें आम आदमी पार्टी की ओर से पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व उन्होंने सेक्टर-3 स्थित प्रदेश कार्यालय का पुनारंभ करते हुए संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया।

