अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा और उसकी छोटी बहन सीवी बूरा का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो उत्तराखंड के अल्मोड़ा का बताया जा रहा है। वीडियो में स्वीटी बूरा टैक्सी यूनियन के कर्मचारियों से भिड़ते हुए दिखाई दे रही हैं। एक अन्य वीडियो में स्वीटी बूरा टैक्सी यूनियन कर्मचारियों को धकेलते, धमकी देते हुए भी दिखाई दी। आरोप है कि स्वीटी बूरा फॉरर्च्यूनर गाड़ी में सवार थीं। उससे शराब की बोतलें सड़क पर फेंकी गईं। टैक्सी यूनियन के कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो गाड़ी में सवार युवतियों ने पुलिस में होने की धमकी दी। इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं दी गई है।
अल्मोड़ा में टैक्सी यूनियन के कर्मचारी हिमांशु पांडे ने बताया कि 26 जनवरी को हरियाणा नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी में आईं युवतियों ने शहर की एक मेन रोड पर गाड़ी का शीशा खोलकर कूड़ा नीचे गिरा दिया। उन युवतियों को कूड़ा कूड़ेदान में डालने के लिए कहा था। जिस पर युवतियां भड़क गईं। वह मुझसे ही हाथापाई करने लगी। उन्होंने मेरा फोन भी छीन लिया। इस दौरान वहां कुछ स्थानीय लोग भी आ गए। वे भी युवतियों को समझाने लगे। इसके बाद युवतियां उन्हें पुलिस में होने की धमकी देने लगीं। गाड़ी में बैठे उनके एक साथी ने बीच-बचाव कराने की कोशिश की। टैक्सी यूनियन कार्यालय के अध्यक्ष विनोद सिंह बिष्ट ने बताया कि यह घटना 26 जनवरी की है। कूड़े में शराब की बोतलें और नमकीन के पैकेट थे।
उंगली दिखाकर दी चेतावनी
36 सेकेंड के पहले वीडियो में स्वीटी बूरा और उनकी बहन सीवी बूरा दिखाई दे रही हैं। इसमें स्वीटी एक व्यक्ति से बहस करती नजर आ रही हैं। व्यक्ति सीवी को कुछ कहता है, तभी वह उसका हाथ झटक देती हैं। स्वीटी व्यक्ति का हाथ पकड़कर उसे पीछे धकेलती दिखाई दे रही हैं। आगे स्वीटी व्यक्ति को उंगली दिखाकर चेतावनी देती हैं। इसके बाद दोनों बीच कुछ सेकेंड तक बहस होती है। स्वीटी व्यक्ति को थप्पड़ भी दिखाती है। 16 सेकेंड के दूसरे वीडियो में एक युवक इस घटना की वीडियो बनाता दिखाई दे रहा है। स्वीटी उसका मोबाइल छीनने लगती हैं।
‘दिक्कत मत लो सब रिकॉर्ड हो रहा है’
वीडियो में पीछे से आवाज आ रही है, क्यों बदतमीजी कर रहा है। आप कूड़ा उठाओ, आराम से बोल, आराम से बोल। तभी एक युवक बोल रहा है- लेडीज है तो कुछ नहीं बोल रहा इसको, देख लो इसे। तीसरा वीडियो 2 मिनट 36 सेकेंड के तीसरे वीडियो में स्वीटी कुछ युवकों के साथ बहस करती दिख रही हैं। पीछे से आवाज आ रही है कि आप गलत कर रहे हैं। दिक्कत मत लो, सब रिकॉर्ड हो रहा है। पीछे से एक युवक गाली देने लगता है। इसके बाद स्वीटी भी अपना फोन निकालकर वीडियो बनाने लगती हैं। इसके बाद स्वीटी के साथ आया एक युवक उन्हें गाड़ी के अंदर ले जाता है। इससे पहले स्वीटी बूरा अपने पति दीपक हुड्डा से तलाक मामले को लेकर सुर्खियों में आई थीं।
स्वीटी बूरा ने किया आरोपों से इनकार
एक चैनल को दिए बयान में स्वीटी बूरा ने कहा कि वह नीम करौली बाबा के दर्शन के लिए गई थी। वहां उन्होंने संतरे के छिलके डाल दिए तो हम में से किसी ने कोई नशा नहीं किया था। उन लोगों ने बदतमीजी की थी। जब हमने पुलिस से शिकायत की बात कही तो उन लोगों ने झूठे आरोप लगाकर कुछ वीडियो एडिट कर वायरल कर दिए।

