बारामती (महाराष्ट्र) में बुधवार सुबह एक भयानक विमान हादसा हुआ, जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा निजी विमान के लैंडिंग के दौरान हुआ।

जानकारी के अनुसार, विमान जैसे ही बारामती एयरस्ट्रिप पर उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी तकनीकी खराबी के कारण संतुलन बिगड़ गया और विमान रनवे के पास क्रैश हो गया। विमान में आग लगने की भी सूचना मिली, जिसे मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने काबू पाया।
इस हादसे में अजित पवार के अलावा पायलट, को-पायलट और दो अन्य स्टाफ सदस्य भी मृतक हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, लैंडिंग के समय मौसम खराब और दृश्यता कम होने के कारण पायलट को कठिनाई का सामना करना पड़ा। हालांकि, हादसे की सटीक वजह की जांच DGCA और महाराष्ट्र सरकार की उच्च स्तरीय टीम करेगी।
मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के वरिष्ठ नेताओं ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से भी शोक संदेश जारी किया गया है। बारामती में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और इलाके को सील कर दिया गया है।
अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे समय से प्रभावशाली और अनुभवी नेता रहे हैं। उनके निधन से राज्य और पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
पुलिस और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की टीम जांच में जुटी हुई है और जैसे ही हादसे से संबंधित और जानकारी सामने आएगी, उसे साझा किया जाएगा।




