MP Weather Today: एमपी में और बढ़ेगी ठंड, साइक्लोनिक सिस्टम के असर से बदलेगा मौसम, कई जिलों पर बारिश का अलर्ट

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में ठंड और तेज़ होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के ऊपर सक्रिय साइक्लोनिक सिस्टम (चक्रवाती परिसंचरण) के असर से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके चलते कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है, वहीं ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि साइक्लोनिक सिस्टम के प्रभाव से आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे दिन के तापमान में भी कमी आएगी। रातें पहले से ज्यादा ठंडी होंगी और कुछ इलाकों में शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट:
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, रीवा, सतना और आसपास के जिलों में बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बारिश और ठंड के कारण फसलों पर असर पड़ सकता है, इसलिए किसानों को फसल सुरक्षा के जरूरी इंतजाम करने को कहा गया है। वहीं आम नागरिकों से अपील की गई है कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें और सुबह-शाम अतिरिक्त सावधानी बरतें।

प्रदेश में मौसम के इस बदले मिजाज का असर अगले 2 से 3 दिनों तक बना रह सकता है। इसके बाद धीरे-धीरे मौसम के साफ होने और ठंड के स्थिर रहने की संभावना है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई