Republic Day 2026: सीएम भजनलाल शर्मा ने फहराया तिरंगा, अमर जवान ज्योति पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

देश के 77वें गणतंत्र दिवस पर जयपुर देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास, बड़ी चौपड़ और भाजपा मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और एसएमएस स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह में परेड की सलामी ली। सचिवालय सहित शहर भर के सरकारी और सामाजिक संस्थानों में तिरंगा फहराया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए एकता का संदेश दिया गया।

Republic Day 2026:सीएम भजनलाल शर्मा ने फहराया तिरंगा, अमर जवान ज्योति पर  शहीदों को दी श्रद्धांजलि - Republic Day 2026: Cm Bhajan Lal Sharma Hoists  National Flag At Cm Residence And Badi

देश के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर गुलाबी नगरी जयपुर में देशभक्ति और उत्साह का संगम देखने को मिला। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजधानी में आयोजित विभिन्न राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का नेतृत्व किया, जिसकी शुरुआत सुबह 7:30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर ध्वजारोहण के साथ हुई।

मुख्यमंत्री के मुख्य कार्यक्रम:

  • बड़ी चौपड़: मुख्यमंत्री सुबह 8:00 बजे ऐतिहासिक बड़ी चौपड़ पहुंचे, जहां उन्होंने तिरंगा फहराया और समारोह को संबोधित किया।
  • शहर भर में आयोजन:

    भाजपा मुख्यालय: सुबह 8:30 बजे वे पार्टी मुख्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके उपरांत सुबह  सुबह 9:10 से 9:17 बजे के बीच मुख्यमंत्री अमर जवान ज्योति स्थल, जनपथ पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तथा पुष्प चक्र अर्पित किया। राज्य स्तरीय मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह सुबह 9:30 से 11:41 बजे तक सवाई मान सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां  राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली।  इस दौरान राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस पदक एवं योग्यता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में लोक कलाकारों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। साथ ही, घुड़सवारी शो, जर्मन ड्रिल, बैंड वादन, आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जिनके माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा रंग-बिरंगे भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया गया।

    भारतीय जनता पार्टी (शहर इकाई) ने भी सुबह 7:30 बजे बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण किया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे। इसके साथ ही जयपुर के सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और सामाजिक संस्थाओं में राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहराया गया। कई स्थानों पर बच्चों ने आकर्षक झांकियां निकालीं और देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

  • स्पीकर ने विधानसभा में किया ध्वाजारोहण
    राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्र की एकता,अखंडता के प्रति निष्ठा का प्रतीक है। यह दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले महापुरुषों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर देता है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर देवनानी प्रातः 8:00 बजे कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, 8:15 बजे राजस्थान विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण किया तथा सलामी गारद का निरीक्षण किया।

    शहर में कहां-कहां मनाया गया गणतंत्र दिवस

    जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने सुबह पुलिस कमिश्नरेट में ध्वजारोहण किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को मिठाई वितरित कर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त योगेश दाधीच, पुलिस उपायुक्त राजेश कांवत सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस की ओर से ध्वजारोहण किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी सहित कई नेता मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई