नकाबपोश बदमाशों ने की लूट: काली स्कॉर्पियो में आए थे आरोपी, हवाई फायर कर परिवार से नकदी और गहने लेकर हुए फरार

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

हरियाणा के झज्जर में सोमवार रात को बदमाशों ने एक गाड़ी में सवार परिवार से लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश स्कॉर्पियो में आए थे। हवाई फायर कर बदमाश परिवार से नकदी और गहने लूट कर ले गए।
Haryana News In Hindi, Latest हरियाणा न्यूज़ Headlines - Amarujala.com

शहर चौकी के अंतर्गत सोमवारआधी रात को बेरी-कलानौर मार्ग पर स्कॉर्पियो सवार नकाबपोश युवकों ने हवाई फायरिंग करते हुए कार में सवार होकर गुरुग्राम शीतला माता मंदिर जा रहे परिवार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की घटना के बाद स्कॉर्पियो सवार युवक बेरी की तरफ भाग गए। घटना की सूचना टैक्सी चालक ने डायल 112 पर दी। घटना के बाद बेरी एसीपी अनिल कुमार, थाना प्रभारी विकासव साइबर सेल टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में गांव मोरका जिला भिवानी निवासी पवन ने बताया कि वह पिछले करीब दो साल से टैक्सी चलाने का काम कर रहा है। सोमवार रात को गांव सुरपूरा निवासी उमेद, उसकी पत्नी रितु व मां संतोष, उमेद की बहन गांव कासनी खुर्द जिला भिवानी निवासी रेणू को कार में लेकर गुरुग्राम शीतला माता मंदिर जा रहा था। जब कार बेरी-कलानौर मार्ग पर जवाहर लाल नेहरू कैनाल के पास पहुंची तो काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार नकाबपोश दो युवकों ने मेरी कार के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। 

हवाई फायर कर की लूट 

स्कॉर्पियो सवार उतर कर आए और हवाई फायर करते हुए कहा जो तुम लोगों के पास है वह हमें दे दो नहीं तो हम सबको जान से मार देंगे।  स्कॉर्पियो सवार युवकों ने कार से चालक मोबाइल व 2500 रुपये नकदी, उमेद का मोबाइल, उमेद की मां संतोष से एक हजार रुपये नकदी व सोने की बालियां, उमेद की पत्नी रितु का मोबाइल व दोनों कानों की आर्टिफिशियल बालियां व उमेद की बहन रेणू के सोने की बालियां लेकर मौके से फरार हो गए।

रात करीब 2 बजे जवाहर लाल नेहरू कैनाल के पास गुरुग्राम शीतला माता मंदिर पर टैक्सी लेकर जा रहे गांव सुरपूरा निवासी परिवार के साथ स्कॉर्पियो सवार नकाबपोश युवकों ने लूट की है। टैक्सी चालक की शिकायत पर स्कॉर्पियो सवार नकाबपोश युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। -विकास कुमार, थाना प्रभारी बेरी।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई