Abohar: डीएवी कॉलेज के प्रोफेसर और प्रसिद्ध थिएटर कलाकार डॉ. गौरव विज का निधन, देर रात आया हार्ट अटैक

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

डॉ. गौरव विज एक प्रसिद्ध नाटककार, थिएटर कलाकार और नाटक संस्था ‘स्पर्श’ के निर्देशक थे। उन्होंने वर्षों तक रंगमंच के माध्यम से सामाजिक सरोकारों को मंच पर जीवंत किया और अनेक युवाओं को थिएटर से जोड़ा।

Abohar Renowned theatre artist Dr. Gaurav Vij passed away after suffering heart attack

डीएवी कॉलेज अबोहर के प्रोफेसर डॉ. गौरव विज (47) का सोमवार देर रात को हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही शिक्षा, रंगमंच और सांस्कृतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

डॉ. गौरव विज एक प्रसिद्ध नाटककार, थिएटर कलाकार और नाटक संस्था ‘स्पर्श’ के निर्देशक थे। उन्होंने वर्षों तक रंगमंच के माध्यम से सामाजिक सरोकारों को मंच पर जीवंत किया और अनेक युवाओं को थिएटर से जोड़ा। उनके निर्देशन में प्रस्तुत नाटकों को शहर ही नहीं, बल्कि राज्य स्तर पर भी सराहना मिली।

उनके असामयिक निधन से उनके परिवार, विद्यार्थियों, सहकर्मियों और रंगमंच से जुड़े कलाकारों में गहरा दुख है।  डी ए वी कॉलेज प्रबंधन, शिक्षकों और छात्रों ने डॉ. गौरव विज को एक संवेदनशील शिक्षक और प्रेरणास्रोत कलाकार बताते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं नाटक संस्था ‘स्पर्श’ से जुड़े कलाकारों ने कहा कि डॉ. विज का जाना रंगमंच के लिए अपूरणीय क्षति है।

शहर की विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओं ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. गौरव विज ने अपने सृजनात्मक कार्यों से अबोहर को एक अलग पहचान दिलाई। उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई