
गणतंत्र दिवस के दिन अंबाला कैंट के सैन्य क्षेत्र की यूनिट में अग्निवीर के जवान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान गाजियाबाद हापुड़ के गांव कमालपुर निवासी मोइन खान उम्र 23 साल के तौर पर हुई है। मोइन खान सेना की 11 ग्रेनेड यूनिट की क्लर्क विंग में तैनात था। सोमवार सुबह जब अन्य जवान कार्यालय पहुंचे तो जवान का शव पंखे पर रस्सी पर लटका हुआ था। साथियों की मदद से जवान को मिल्ट्री अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंबाला कैंट की रजिमेंट पुलिस चौकी ने कैंट के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
अंबाला कैंट की रजिमेंट पुलिस चौकी प्रभारी सुखबीर ने बताया कि मोइन खान क्लर्क विंग में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनकी अग्निवीर योजना के तहत नियुक्ति हुई थी और उनका कार्यकाल दिसंबर 2026 में समाप्त होने वाला था। पुलिस और सैन्य अधिकारियों की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मोइन खान पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। हालांकि, तनाव की ठोस वजह क्या थी, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा।
मोइन खान 2022 में अग्निवीर में भर्ती हुए थे और वह अविवाहित थे। उनका एक छोटा भाई और एक बड़ी बहन है। दोनों ही अविवाहित हैं। उनके पिता हापुड़ में खेतीबाड़ी कर परिवार का गुजर-बसर करते हैं। जवान की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है



