गणतंत्र दिवस पर अग्निवीर के जवान ने किया सुसाइड: दिसंबर 2026 में आना था रिटायर; ऑफिस में लटका मिला शव

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

अंबाला कैंट में गणतंत्र दिवस पर एक अग्निवीर के जवान ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जवान का शव ऑफिस में लटका मिला। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
Agniveer soldier commits suicide in Ambala

गणतंत्र दिवस के दिन अंबाला कैंट के सैन्य क्षेत्र की यूनिट में अग्निवीर के जवान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान गाजियाबाद हापुड़ के गांव कमालपुर निवासी मोइन खान उम्र 23 साल के तौर पर हुई है। मोइन खान सेना की 11 ग्रेनेड यूनिट की क्लर्क विंग में तैनात था। सोमवार सुबह जब अन्य जवान कार्यालय पहुंचे तो जवान का शव पंखे पर रस्सी पर लटका हुआ था। साथियों की मदद से जवान को मिल्ट्री अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंबाला कैंट की रजिमेंट पुलिस चौकी ने कैंट के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

दिसंबर 2026 में पूरी होनी थी सेवा

अंबाला कैंट की रजिमेंट पुलिस चौकी प्रभारी सुखबीर ने बताया कि मोइन खान क्लर्क विंग में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनकी अग्निवीर योजना के तहत नियुक्ति हुई थी और उनका कार्यकाल दिसंबर 2026 में समाप्त होने वाला था। पुलिस और सैन्य अधिकारियों की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मोइन खान पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। हालांकि, तनाव की ठोस वजह क्या थी, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा।

किसान परिवार का सहारा था मोइन खान  

मोइन खान 2022 में अग्निवीर में भर्ती हुए थे और वह अविवाहित थे। उनका एक छोटा भाई और एक बड़ी बहन है। दोनों ही अविवाहित हैं। उनके पिता हापुड़ में खेतीबाड़ी कर परिवार का गुजर-बसर करते हैं। जवान की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है 

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई