Indore News: इंदौर के बाद अब महू में गंदे पानी का प्रकोप, एक ही मोहल्ले के 25 लोग बीमार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

महू/इंदौर न्यूज़ डेस्क: मध्यप्रदेश के महू में पानी की खराब स्थिति के कारण स्वास्थ्य संकट उत्पन्न हो गया है। महू के एक ही मोहल्ले में रहने वाले 25 लोग बीमार हो गए हैं, जिनमें अधिकांश को पेट से जुड़ी बीमारियों की शिकायत है।

इंदौर दूषित पानी कांड: MP सरकार ने बनाई हाई-पावर कमेटी, 1 महीने में देनी  होगी रिपोर्ट - MP govt sets up panel to probe Indore water contamination  lcln - AajTakस्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में लंबे समय से गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है। इस वजह से पानी पीने और घरेलू कामकाज में गंभीर समस्याएँ सामने आई हैं। पीड़ितों में बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर टीम भेजकर प्रभावित लोगों का चिकित्सीय परीक्षण और इलाज शुरू कर दिया है। साथ ही लोगों को सुरक्षित पानी उपलब्ध कराने के लिए पानी की टैंकर व्यवस्था की जा रही है।

नगर पालिका ने बताया कि जल आपूर्ति प्रणाली की सफाई और मरम्मत कार्य तुरंत शुरू किया जाएगा। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि इस दौरान केवल उबालकर या पैकेज्ड पानी का इस्तेमाल करें।

स्थानीय लोग अधिकारियों से मांग कर रहे हैं कि गंदे पानी की समस्या का स्थायी समाधान जल्द निकाला जाए, ताकि भविष्य में ऐसी बीमारियों से बचा जा सके।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj