मुंबई: मसाज बुकिंग कैंसिल करने पर भड़की थैरेपिस्ट, महिला से मारपीट का आरोप

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मुंबई न्यूज़ डेस्क: मुंबई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मसाज बुकिंग कैंसिल करने पर एक थैरेपिस्ट के भड़कने और महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, जबकि पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

अर्बन कंपनी की थैरेपिस्ट का घर में घुसकर मारपीट का VIDEO वायरल, ऐसे शुरू  हुआ था कस्टमर से झगड़ा | Urban Company Therapist Accused of Assaulting  Woman in Mumbai's Wadala, Video Goes

जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला ने एक निजी मसाज सर्विस के जरिए थैरेपिस्ट की बुकिंग कराई थी। किसी कारणवश महिला ने तय समय से पहले ही बुकिंग कैंसिल कर दी। आरोप है कि बुकिंग कैंसिल होने से नाराज़ थैरेपिस्ट महिला के घर या निर्धारित स्थान पर पहुंच गई और उससे बहस करने लगी। विवाद बढ़ने पर थैरेपिस्ट ने कथित तौर पर महिला के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की।

पीड़िता का कहना है कि थैरेपिस्ट ने न सिर्फ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि उसे धमकाया भी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद मामला किसी तरह शांत हुआ। घटना में महिला को हल्की चोटें आई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज किया। पुलिस ने मामले में मारपीट, धमकी और शांति भंग से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि संबंधित मसाज सर्विस किस कंपनी या प्लेटफॉर्म से जुड़ी हुई थी और थैरेपिस्ट के खिलाफ पहले कोई शिकायत तो दर्ज नहीं है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि घटना की सटीक जानकारी मिल सके। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

इस घटना के बाद ऑनलाइन बुकिंग के जरिए मिलने वाली घरेलू सेवाओं की सुरक्षा और सत्यापन प्रक्रिया पर भी सवाल उठने लगे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी सेवाओं में काम करने वालों का पुलिस वेरिफिकेशन और व्यवहार प्रशिक्षण बेहद जरूरी है।

मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी तरह की सेवा बुक करते समय केवल विश्वसनीय और प्रमाणित प्लेटफॉर्म का ही इस्तेमाल करें और किसी भी विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj