शिअद नेता को मिली धमकी: 5 करोड़ मांगे, गैंगस्टर ने कॉल कर भेजे वॉइस मैसेज; कहा- परिवार को भी जान से मार देंगे

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

पंजाब पुलिस एक तरफ गैंगस्टरों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चला रही है। वहीं दूसरी तरफ नेताओं को गैंगस्टरों से धमकियां भी मिल रही हैं। ताजा मामला मोहाली का है। शिअद नेता परविंदर सिंह सोहाना को जान से मारने की धमकी मिली है।

Akali leader Parvinder Singh Sohana receives death threats ransom of Rs 5 crore demanded

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मोहाली के गांव सोहाना निवासी व शिअद के जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह सोहाना को मिली है। साथ ही परविंदर सोहाना से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी गई है। परविंदर सिंह सोहाना को गैंगस्टर पवन शौकीन के नाम से धमकियां मिली हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गैंगस्टर पवन शौकीन और अन्य अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता के अनुसार उन्हें बीते कुछ समय से लगातार अंतरराष्ट्रीय और अज्ञात नंबरों से धमकी भरे फोन कॉल और व्हाट्सएप कॉल आ रहे थे। 3 जनवरी को उन्हें व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर पवन शौकीन बताया और कहा कि 5 करोड़ रुपये चाहिए। रकम न देने पर उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 6 जनवरी को अन्य विदेशी नंबर से वॉइस मैसेज भेजकर धमकियां दी गईं।

परविंदर सिंह सोहाना ने पुलिस को बताया कि वे लंबे समय से सक्रिय राजनीति और सामाजिक जीवन से जुड़े हैं। वह गांव सोहाना के सरपंच, जिला परिषद सदस्य, नगर निगम मोहाली के पार्षद और लेबरफेड पंजाब के मानद मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं। वर्तमान में वे शिअद जिला मोहाली के अध्यक्ष हैं और 2022 में मोहाली विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं।

परविंदर सिंह सोहाना ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने पुलिस और उच्च अधिकारियों को कई बार शिकायत दी, लेकिन न तो कोई एफआईआर दर्ज हुई और न ही उन्हें कोई सुरक्षा प्रदान की गई। उन्होंने धमकी भरे कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग और पेन ड्राइव भी पुलिस को सौंपी है। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद थाना सोहाना में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और धमकी देने वालों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM