जालंधर वेस्ट हलके के बस्ती नौ में स्थित सन फ्लाई स्पोर्ट्स आइटम शॉप में काम करने वाले कर्मचारी ने दुकान से 8.50 लाख रुपये चोरी किए। विरोध करने पर 65 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी।

जालंधर वेस्ट हलके के बस्ती नौ स्थित सन फ्लाई स्पोर्ट्स आइटम शॉप में एक सनसनीखेज और रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। दुकान में पिछले 8-10 वर्षों से काम कर रहा कर्मचारी सोनू 8.50 रुपये लाख की नकदी चोरी कर फरार हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि यह सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि हत्या का मामला भी है।
पुलिस ने आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया तो जांच में पता चला कि चोरी के चक्कर में सोनू ने दुकान के पास रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग इंद्रजीत की बेरहमी से हत्या भी कर दी थी। पुलिस ने आरोपी सोनू को गिरफ्तार करके उसकी निशानदेही पर हरियाणा के अंबाला से चोरी की कार भी बरामद कर ली है।
दुकान की मालकिन मधु गुप्ता ने बताया कि सोनू पिछले 9 साल से उनके यहां काम कर रहा था। उन्हें लगा कि वह 8.50 लाख रुपये लेकर फरार हुआ है लेकिन जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सोनू ने कबूल किया कि चोरी के दौरान उसका विवाद दुकान के पास रहने वाले इंद्रजीत से हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि सोनू ने इंद्रजीत का कत्ल कर दिया और शव को दुकान के अंदर ही छिपा दिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी चोरी की कार लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने तकनीकी सहायता से आरोपी का पीछा किया और अंबाला से उसे दबोच लिया। जांच में सामने आया है कि इस पूरी वारदात में सोनू के साथ एक अन्य व्यक्ति भी शामिल था। पुलिस अब मर्डर व चोरी के इस मामले की गंभीरता से जांच करने में जुट गई है।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
सीसीटीवी फुटेज में सोनू दुकान के ताले तोड़ते और एक बोरी लेकर बाहर जाते हुए दिखाई दिया। सबूत मिटाने के लिए उसने सीसीटीवी की तारें भी काट दी थी। हत्या और चोरी के बाद सोनू चोरी की कार लेकर फरार हो गया था। कारोबारी नेता रविंद्र धीर ने कहा कि जालंधर वेस्ट अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है और कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। मौके पर कई व्यापारी नेता पहुंचे और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।