खन्ना में ड्रग रैकेट का भंडाफोड़: समराला जेल से चल रहा था पूरा गैंग, आरोपी की मां संभाल रही थी ड्रग मनी

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

यह ड्रग ट्रैफिकिंग नेटवर्क काफी समय से सक्रिय था और अलग-अलग जिलों में हेरोइन की सप्लाई की जा रही थी।

Drug racket busted in Khanna gang operating from Samrala jail

खन्ना पुलिस ने जेल से चल रहे एक बड़े ड्रग ट्रैफिकिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जांच में सामने आया है कि जेल में बंद सुनील कुमार उर्फ बची निवासी समराला जेल के अंदर से ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर चिट्टे का पूरा गैंग चला रहा था। उसकी मां घर पर बैठकर ड्रग से होने वाली कमाई को संभाल रही थी।

पुलिस के पास अनुसार यह ड्रग ट्रैफिकिंग नेटवर्क काफी समय से सक्रिय था और अलग-अलग जिलों में हेरोइन की सप्लाई की जा रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुनील कुमार उर्फ बच्ची को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया। पूछताछ के दौरान जेल में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, जिसके जरिए ड्रग सप्लाई, पैसों का लेन-देन और गैंग के सदस्यों से संपर्क किया जा रहा था।

इस बड़े रैकेट का खुलासा छह जनवरी को हुआ। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अंग्रेज सिंह निवासी तरनतारन और जशनप्रीत सिंह, निवासी बठिंडा को कार के साथ गिरफ्तार किया। कार से 4 किलो 215 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आगे की जांच में हर्षदीप सिंह, निवासी गांव दिवाला और प्रभजोत सिंह उर्फ प्रभ निवासी गांव कटानी खुर्द को नामजद कर नाै जनवरी को गिरफ्तार किया।

इसके बाद गहरी पूछताछ में कई अन्य आरोपियों के नाम सामने आए। इनमें मनप्रीत चौधरी, प्रभजोत सिंह, अनमोल सिंह उर्फ आकाश, गुरतेज सिंह उर्फ गुरी, सनी, लव उर्फ कालू, अर्शदीप सिंह, अमरीक सिंह उर्फ विक्की मराडे, कुवरवीर सिंह और परमवीर सिंह उर्फ परम, शामिल थे।

पुलिस के मुताबिक इस पूरे नेटवर्क में कुल 18 लोगों की पहचान की गई है, जिनमें से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कार्रवाई के दौरान सुनील कुमार उर्फ बच्ची और गुरतेज सिंह उर्फ गुरी से 2 पिस्टल .30 बोर मैगजीन समेत, 95 ग्राम हेरोइन और 2 लाख रुपये ड्रग मनी बरामद की है। मनप्रीत चौधरी उर्फ भीमा से 100 ग्राम हेरोइन मिली है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और आने वाले समय में इस ड्रग नेटवर्क से जुड़े और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM