गांव शेरपुर में जैसे ही शहादत की सूचना पहुंची, ग्रामीणों और रिश्तेदारों की भीड़ सुधीर के घर उमड़ पड़ी। हर आंख नम है और हर कोई इस युवा जवान को श्रद्धांजलि दे रहा है। स्थानीय लोगों ने सुधीर को मिलनसार और जिम्मेदार युवक बताया।

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में यमुनानगर का एक जवान शहीद हो गया। हादसे में गांव शेरपुर निवासी 26 वर्षीय सुधीर नरवाल भी उस गाड़ी में सवार थे, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुखद खबर के सामने आते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
बताया जा रहा है कि सुधीर नरवाल देश सेवा के दौरान जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। डोडा में हुए इस सड़क हादसे ने एक होनहार जवान की जिंदगी छीन ली। सुधीर अपने परिवार की बड़ी उम्मीद थे। कुछ समय पहले ही उनके पिता का निधन हो चुका था और अब सुधीर की शहादत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव शेरपुर में जैसे ही शहादत की सूचना पहुंची, ग्रामीणों और रिश्तेदारों की भीड़ सुधीर के घर उमड़ पड़ी। हर आंख नम है और हर कोई इस युवा जवान को श्रद्धांजलि दे रहा है। स्थानीय लोगों ने सुधीर को मिलनसार और जिम्मेदार युवक बताया।
प्रशासन और सेना की ओर से शहीद सुधीर नरवाल को सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि दी जा सकती है। यमुनानगर ने अपने एक वीर सपूत को खो दिया है, जिसकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकेगी।