Ambala: कोल्ड ड्रिंक डिस्ट्रीब्यूटर से तीन लाख लूट की वारदात 9 माह सुलझी, तीन आरोपी काबू

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंबाला कैंट के बीडी फ्लोर मिल के पीछे सिमरन विहार निवासी अभिषेक, शालीमार बाग निवासी राहुल, कुंज विहार निवासी दीपक के रूप में हुई है। कैंट के ही लालकुर्ती से एक जुवेनाइल को संरक्षण में लिया है।
Robbery of three lakh rupees from a cold drink distributor solved after 9 months in Ambala

अंबाला कैंट में 13 मई 2025 को कोल्ड ड्रिंक डिस्ट्रीब्यूटर निर्मल विहार निवासी 49 वर्षीय संजीव त्रेहन से हुई लूटपाट की गुत्थी सीआईए-2 की टीम ने आखिरकार सुलझा ली है। 9 माह के बाद टीम ने इस मामले में तीन आरोपी को काबू किया व एक जुवेनाइल को सरंक्षण में लिया है। पूछताछ में आरोपी राहुल ने कबूला है कि उसने अपनी बाइक 60 हजार रुपये में गिरवी रखी हुई थी, उसे छुड़वाने के लिए पैसों की जरूरत थी। इसलिए दोस्तों संग मिलकर जल्द पैसे कमाने के लिए यह रास्ता अपनाया था।

इन आरोपियों ने 13 मई को प्रीत नगर में पहले तो गोदाम से निकले एक्टिवा सवार संजीव त्रेहन व उनके बेटे की रेकी की थी। जैसे ही वह अंधेरे वाली गली में आए तो आंखों में मिर्च डाल दी। अनियंत्रित होकर एक्टिवा से गिरे तो चाकू से हमला कर तीन लाख रुपये की नकदी से भरा थैला लेकर भाग गए थे। इस हमले में कारोबारी व उसका बेटा घायल हो गए थे।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंबाला कैंट के बीडी फ्लोर मिल के पीछे सिमरन विहार निवासी अभिषेक, शालीमार बाग निवासी राहुल, कुंज विहार निवासी दीपक के रूप में हुई है। कैंट के ही लालकुर्ती से एक जुवेनाइल को संरक्षण में लिया है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में एएसआई नवीन राणा, वेद प्रकाश व हेड कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल थे। शुक्रवार कोर्ट में पेश कार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। 

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA