Rajasthan : शेखावाटी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर जारी, गिरे ओले, तेज बारिश और हवा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

Rajasthan Weather Change: Western Disturbance Causes Rain, Waterlogging

प्रदेश में मौसम में सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में बारिश की गतिविधियां जारी हैं। शेखावाटी में भी बीती शाम से ही इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दिखाई दे रहा है। यहां आज अलसुबह कई इलाकों में बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। सुबह आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और पूरे दिन शेखावाटी में इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है।

शेखावाटी के सीकर जिले के रींगस एरिया में आज अलसुबह करीब 10 से 15 मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे। इस दौरान बारिश भी जारी रही। इसके अलावा चूरू और झुंझुनू जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश की गतिविधियां देखी गईं। यदि बात शेखावाटी के सबसे ठंडे एरिया फतेहपुर की करें, तो यहां आज तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण लोगों को सर्दी से राहत मिली है, लेकिन बारिश के कारण मौसम में ठंडक बनी हुई है।

जयपुर मौसम केंद्र ने आज सीकर जिले में ओले गिरने के साथ तेज बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार कल से बारिश की गतिविधियां थम जाएंगी, लेकिन फिर एक बार लोगों को कोहरे से काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। शेखावाटी के तीनों जिलों में 24 और 25 तारीख को घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी किया गया है।