उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शहर के केपी कॉलेज के पास भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनी विमान तकनीकी खराबी के चलते क्रैश हो गया। विमान नियंत्रण खोने के बाद पास के तालाब में जा गिरा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान अचानक नीचे की ओर झुकता दिखाई दिया और कुछ ही पलों में तालाब में गिर गया। हादसे के बाद तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और वायुसेना की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेरकर राहत एवं सुरक्षा कार्य शुरू किया गया।
वायुसेना की ओर से प्रारंभिक जानकारी में बताया गया है कि यह एक प्रशिक्षण उड़ान थी और पायलटों ने आपात स्थिति में सूझबूझ दिखाते हुए विमान को आबादी से दूर ले जाने की कोशिश की, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। घटना के कारणों की तकनीकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रशासन ने भी साफ किया है कि हादसे में किसी नागरिक को कोई नुकसान नहीं हुआ है।