जयपुर में विदेशी पर्यटकों से भरी महाराजा एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश समय रहते नाकाम हो गई। अज्ञात लोगों ने सांगानेर-शिवदासपुरा के बीच रेलवे ट्रैक पर 4–5 लोहे के एंगल रख दिए थे। लोको पायलट की सतर्कता से ट्रेन रोक ली गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आरपीएफ ने शिवदासपुरा थाने में मामला दर्ज कर डॉग स्क्वॉयड के साथ जांच शुरू कर दी है।

विदेशी पर्यटकों से भरी लग्जरी महाराजा एक्सप्रेस को जयपुर में पलटाने की साजिश समय रहते नाकाम हो गई। अज्ञात लोगों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे के एंगल रख दिए थे, लेकिन लोको पायलट की सतर्कता से ट्रेन को समय रहते रोक लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना सोमवार रात करीब 11 बजे महात्मा गांधी हॉस्पिटल स्थित रेलवे फाटक के पास सांगानेर-शिवदासपुरा स्टेशन के बीच हुई। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के सीनियर डीएससी ओंकार सिंह ने बताया कि 00240 महाराजा एक्सप्रेस सवाईमाधोपुर से जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी। रात 11.02 बजे ट्रेन का इंजन ट्रैक पर रखे 4 से 5 लोहे के एंगलों से टकरा गया। स्थिति को भांपते हुए लोको पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी और कंट्रोल रूम को सूचना दी।