MP Weather Today: पश्चिमी विक्षोभ का असर, एमपी के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट, फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से राज्य के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। किसानों और ग्रामीण इलाकों में इसे लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

effect of western disturbance will seen in MP, it may rain in these cities  cold will increase मध्य प्रदेश में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, इन शहरों  में अगले 2 दिन में

मौसम विभाग के अनुसार, इस बारिश के बाद तापमान में अस्थायी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, लेकिन इसके ठीक बाद कड़ाके की ठंड फिर लौटने की संभावना है। खासकर सुबह और रात के समय न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण ठंड बढ़ सकती है। ऐसे में लोगों को शीतलहर से बचाव के उपाय अपनाने और आवश्यक वस्तुओं की तैयारी करने की सलाह दी जा रही है।

विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले 2-3 दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश और हवा के तेज होने की संभावना है। राज्य प्रशासन ने भी जनसंख्या को सुरक्षित रहने और सतर्क रहने के लिए निर्देश जारी किए हैं।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj