Amritsar: दो तस्कर हथियारों सहित गिरफ्तार, गणतंत्र दिवस पर वारदात को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये हथियार विभिन्न आपराधिक गिरोहों तक पहुंचाए जाने थे, जिससे क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को खतरा पैदा हो सकता था। इसके अलावा गणतंत्र दिवस के मौके पर भी किसी वारदात को अंजाम देने की सारी से रची जा रही थी।

Amritsar Cross-border illegal arms smuggling network busted two smugglers arrested with weapons

अमृतसर शहरी पुलिस ने सीमा पार से संचालित अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद की हैं, जिनमें दो ग्लॉक पिस्तौल और चार .30 बोर पिस्तौल शामिल हैं। इसके अलावा दो जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों और विदेशी हैंडलरों के संपर्क में थे और उनके निर्देशों पर भारत में अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहे थे।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये हथियार विभिन्न आपराधिक गिरोहों तक पहुंचाए जाने थे, जिससे क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को खतरा पैदा हो सकता था। इसके अलावा गणतंत्र दिवस के मौके पर भी किसी वारदात को अंजाम देने की सारी से रची जा रही थी। इस मामले में थाना इस्लामाबाद, अमृतसर में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस द्वारा नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान और उनके आपराधिक संपर्कों की गहन जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि बरामद हथियार किन इलाकों में पहुंचाए जाने थे और इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि संगठित अपराध, अवैध हथियार तस्करी और सीमा पार आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई

Rajasthan News: अरावली में अवैध खनन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, विशेषज्ञ समिति बनेगी, पुराना आदेश फिलहाल स्थगितअरावली में लगातार हो रहे अवैध खनन से पर्यावरणीय संतुलन पर पड़ रहे गंभीर असर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामले की गहराई से जांच कराने का संकेत दिया है और विशेषज्ञ समिति के गठन का रास्ता साफ किया है।