Rajasthan: रणथम्भौर में दो टाइगर आमने-सामने, जिप्सी के पास दहाड़ से सैलानी सहमे, देखें वीडियो

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

रणथंभौर में 7 से 12 दिसंबर तक बंद रहेगी ऑनलाइन बुकिंग, टाइगर सफारी का लुत्फ  नहीं उठा पाएंगे पर्यटक | Ranthambore National Park online booking will be  closed due to Rising ...

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में मंगलवार को एक बार फिर रोमांचक और डरावना नजारा देखने को मिला। टाइगर सफारी के दौरान जोन नंबर-2 में दो बाघ टी-101 और टी-105 अचानक एक-दूसरे के सामने आ गए, जिससे जंगल में दहाड़ गूंज उठी और सैलानियों की सांसें अटक गईं। यह पूरा दृश्य पर्यटकों ने कैमरा और मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

टाइगर टी-101 और टी-105 जिप्सी के पास आकर खड़े हो गए। दोनों की दहाड़ सुनकर सैलानी सहम गए। कुछ ही समय बाद दोनों बाघ सफारी ट्रैक पर आ गए और जिप्सियों के बीच से गुजरने लगे, जिससे पर्यटकों की सांसें अटक गईं। सैलानी जोन नंबर-2 में जंगल की सैर कर रहे थे, तभी उन्हें एक साथ दो टाइगर दिखाई दिए। एक ही जगह दो बाघ देख सैलानी रोमांचित हो उठे, लेकिन कुछ ही देर में माहौल बदल गया। दोनों बाघ आक्रामक हो गए और एक-दूसरे को दहाड़कर चुनौती देने लगे।

स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि दोनों बाघ पर्यटक वाहनों के बेहद करीब तक पहुंच गए। अचानक एक बाघ चुनौती देते हुए वाहनों के बीच से दौड़ता हुआ दूसरी ओर निकल गया। दूसरा बाघ भी उसका पीछा करते हुए आगे बढ़ा और फिर दोनों आमने-सामने आ गए।
कुछ पल ऐसे थे जब ऐसा लगने लगा कि दोनों के बीच खूनी संघर्ष तय है, लेकिन तभी सामने वाला बाघ बैठ गया और पीछे हट गया। इसी एक फैसले ने जंगल को खूनी टकराव से बचा लिया। पूरे घटनाक्रम के दौरान पर्यटक काफी घबरा गए, लेकिन संघर्ष टलते ही उन्होंने राहत की सांस ली।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई