Rajasthan News: धुंध का कहर! सीकर में नेशनल हाईवे पर चार वाहनों की टक्कर, 10 घायल

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

राजस्थान के सीकर जिले में घने कोहरे के कारण फतेहपुर के हरसावा गांव के पास नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया।

Four Vehicles Collide On National Highway In Sikar, 10 Injured - Rajasthan  News - Rajasthan News:धुंध का कहर! सीकर में नेशनल हाईवे पर चार वाहनों की  टक्कर, 10 घायल

राजस्थान में आज कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में भी सुबह से ही कोहरे का असर देखने को मिला। इसी बीच फतेहपुर के हरसावा गांव के पास कोहरे की वजह से नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया, जहां चार वाहन आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में कुल 10 लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह हादसा फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र में हुआ। जानकारी के अनुसार, घने कोहरे के चलते सबसे पहले एक परिवहन बस और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई। इसके बाद विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण एक अन्य ट्रक और एक जीप भी इन वाहनों से टकरा गए, जिससे दुर्घटना और गंभीर हो गई।
पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। राहत की बात यह रही कि अधिकांश घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पाली निवासी ट्रक चालक की हालत गंभीर
इस हादसे में एक ट्रक चालक जगदीश, जो पाली जिले का रहने वाला है, गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सीकर रेफर किया गया है।

अन्य घायलों में कई लोग शामिल
घायलों में महिपाल, सुरेंद्र, आसिफ सहित अन्य लोग भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार सभी वाहन कम गति में थे, जिस कारण बड़ा हादसा टल गया। यदि वाहनों की रफ्तार अधिक होती तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। बता दें कि सीकर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार कल भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा। वहीं 23 जनवरी से जिले में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है। सीकर में 23 जनवरी को बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई