मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में हुई दर्दनाक घटना का सनसनीखेज खुलासा हो गया है। जांच में पता चला है कि लावारिस थैले में मिली मिठाई में चूहा मारने की दवा मिलाई गई थी, जिसे खाने के बाद एक ही परिवार के कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है और लोग दहशत में हैं।

पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले एक परिवार को सड़क किनारे एक थैला मिला था, जिसमें मिठाई रखी हुई थी। परिवार ने इसे प्रसाद समझकर खा लिया। कुछ ही देर बाद सभी को उल्टी, चक्कर और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। आनन–फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक सदस्य की मौत हो गई, जबकि अन्य की हालत गंभीर बनी रही। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने मिठाई के सैंपल जांच के लिए भेजे थे।
फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मिठाई में जहरनुमा केमिकल, खासतौर पर चूहा मारने की दवा मिलाई गई थी। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने जानबूझकर मिठाई में जहर मिलाकर थैला फेंका था या फिर यह किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह थैला वहां कौन छोड़कर गया था।
इस घटना के बाद प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सड़क किनारे पड़ी खाने–पीने की चीजों का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। विशेषज्ञों का कहना है कि चूहा मारने की दवा बेहद खतरनाक होती है और थोड़ी सी मात्रा भी जानलेवा साबित हो सकती है। छिंदवाड़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। पूरे क्षेत्र में इस घटना को लेकर गुस्सा और भय का माहौल है, लोग दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।