थाईलैंड से लौटी युवती गिरफ्तार: अमृतसर एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होती ही पुलिस ने दबोचा, आरती से क्या मिला?

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

थाईलैंड से लौटी पंजाब की युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाईलैंड की फ्लाइट जैसे ही अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुए तो पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया। युवती की पहचान आरती कौर के तौर पर हुई है।

Girl who arrived from Thailand with 1.5 kg of narcotics arrested at Amritsar airport

पंजाब की एक युवती कुछ दिन पहले थाईलैंड गई थी। थाईलैंड से लौटते ही पुलिस ने उसे एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया। युवती थाईलैंड की फ्लाइट सोमवार देर शाम जैसे ही अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड हुई तो वहां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीमों उसे तुरंत हिरासत में लिया। जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

दरअसल उक्त युवती थाईलैंड की फ्लाइट से नशे की खेप लेकर श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अमृतसर पर पहुंची थी। तलाशी के दौरान युवती के कब्जे से 1.5 किलो से ज्यादा नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। जांच एजेंसियों ने आशंका जताई है कि यह नशीला पदार्थ कोकीन या फिर हेरोइन हो सकती है। बताया जा रहा है कि नशीले पदार्थ की तस्करी थाईलैंड से पहली बार हुई है। युवती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार की गई युवती की पहचान मुक्तसर के मलोट रोड स्थित कीरत नगर निवासी आरती कौर के रूप में हुई है। एनसीबी और एएनटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में सूचना मिली थी कि आरती कौर अपने आका के इशारे पर 10 जनवरी को श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से थाइलैंड के लिए रवाना हुई है। यह भी बताया गया था कि आरती सोमवार को अपने साथ नशे की बड़ी खेप लेकर लौटेगी।

इसके बाद उक्त दोनों एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर दबिश दी। फ्लाइट से उतरते ही आरती को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से डेढ़ किलो से ज्यादा नशीला पदार्थ बरामद किया गया। जांच में सामने आया है कि पकड़ी गई युवती आरती कौर के आका के अमेरिका, कनाडा सहित आधा दर्जन देशों के साथ लिंक है। यह नशे का अवैध कारोबार पाकिस्तान के जरिए अन्य देशों से होते हुए भारत के साथ किया जा रहा है। युवती से पूछताछ में और भी खुलासे होने की उम्मीद है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई