मौसम विभाग ने 22 जनवरी से चार दिनों तक राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

पंजाब में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने जा रहा है।
मौसम विभाग ने 22 जनवरी से चार दिनों तक राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश के असर से प्रदेश के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।
सोमवार को भी प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर साफ दिखाई दिया। न्यूनतम तापमान के मामले में अमृतसर 2.9 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश में सबसे ठंडा रहा जो सामान्य से एक डिग्री नीचे दर्ज हुआ। घने कोहरे के कारण अमृतसर में दृश्यता शून्य रही, जबकि बठिंडा में यह केवल 80 मीटर दर्ज की गई। प्रदेश के न्यूनतम तापमान में औसतन 0.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, हालांकि अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और बठिंडा में पारा अब भी सामान्य से नीचे बना हुआ है।
लुधियाना में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री, पटियाला में 6.5, पठानकोट में 4.7, बठिंडा में 5.2, फरीदकोट में 3.4, गुरदासपुर में 6.8, फिरोजपुर में 5.7 और रूपनगर में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ यह सामान्य से 4.8 डिग्री ऊपर पहुंच गया है। मानसा में सर्वाधिक 24.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। अमृतसर में अधिकतम 20.6, लुधियाना में 23.1, पटियाला में 23.0, पठानकोट में 22.4, बठिंडा में 21.2, फरीदकोट में 21.0 और रूपनगर में 23.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
कोहरे से अमृतसर एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित
घने कोहरे के कारण सोमवार को श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित रहा। मौसम और परिचालन कारणों से कई घरेलू उड़ानें देरी से रवाना हुईं, जबकि एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान को रद्द करना पड़ा। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार अमृतसर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई-5188 एक घंटे से अधिक देरी से रवाना हुई। वहीं दिल्ली से अमृतसर आने वाली एयर इंडिया की उड़ान एआई-855 भी देरी से पहुंची। कोड-शेयर के तहत संचालित ब्रिटिश एयरवेज (बीए-7927), तुर्किश एयरलाइंस (टीके-4694) और वर्जिन अटलांटिक (वीएस-9238) की उड़ानें भी तय समय से बाद अमृतसर पहुंचीं। सूत्रों के मुताबिक कुआलालंपुर से अमृतसर आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ान जेएल-7118 को सोमवार को रद्द कर दिया गया। उड़ान रद्द होने से प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट्स में समायोजित किया गया या किराया वापसी की सुविधा दी गई। मौसम विभाग ने लोगों को आगामी दिनों में कोहरे और बारिश के चलते सतर्क रहने की सलाह दी है।