पंजाब के अबोहर में फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान 14 साल के खिलाड़ी की मौत हो गई। टूर्नामेंट में मैच खेलते हुए खिलाड़ी ग्राउंड में गिर गया, जब उसे अस्पताल पहुंचाया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अबोहर तहसील के गांव धरांगवाला में रविवार को खेल के मैदान में उस समय मातम पसर गया, जब फुटबॉल मैच खेलते हुए एक 14 वर्षीय किशोर की अचानक मौत हो गई। यह हादसा गांव में आयोजित एक फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान हुआ। मृतक की पहचान जसमीत (14) के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार गांव धरांगवाला में स्पोर्ट्स क्लब की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें आसपास के गांवों की टीमें हिस्सा ले रही थीं। इसी टूर्नामेंट में गांव आलमवाला की टीम की ओर से खेल रहा जसमीत (14) मैच के दौरान अचानक मैदान में गिर पड़ा। साथियों और आयोजकों ने तुरंत उसे उठाकर पास के डॉक्टर के पास पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अबोहर सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें अपने बेटे की मौत की खबर मिली। यह सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बताया जा रहा है कि जसमीत नौवीं कक्षा का छात्र था और खेलों का बेहद शौकीन था। परिजनों के अनुसार वह पूरी तरह स्वस्थ था और उसे किसी प्रकार की बीमारी नहीं थी। जसमीत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था। उसके पिता मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। इस दुखद घटना से गांव धरांगवाला और आलमवाला में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों ने जसमीत की असामयिक मौत पर गहरा दुख जताया है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।