Punjab: 1.7 डिग्री पहुंचा पारा, 22 जनवरी से बारिश का अलर्ट; अमृतसर एयरपोर्ट से हवाई यातायात प्रभावित

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से पंजाब में 22 जनवरी से तीन दिनों के लिए 11 जिलों में कईं जगहों पर तेज हवाएं चलने, आकाश में बिजली चमकने के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

Punjab Weather mausam Amritsar records lowest temperature at 1.7 degrees

पंजाब में 1.7 डिग्री के न्यूनतम तापमान के साथ ठंड का प्रकोप जारी है। अमृतसर सबसे ठंडा रहा। अमृतसर का पारा सामान्य से 2.2 डिग्री नीचे दर्ज हुआ।

वहीं बेहद घने कोहरे से अमृतसर में दृश्यता शून्य, फरीदकोट में 15 मीटर, पटियाला में 20 मीटर, बठिंडा में 40 मीटर, लुधियाना में 50 मीटर और गुरदासपुर में 100 मीटर दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से पंजाब में 22 जनवरी से तीन दिनों के लिए 11 जिलों में कईं जगहों पर तेज हवाएं चलने, आकाश में बिजली चमकने के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब व पटियाला जिला शामिल हैं। इससे आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। विभाग ने इससे पहले सोमवार व मंगलवार के लिए पंजाब में घना कोहरा पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है।

पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। फिलहाल यह सामान्य के पास बना हुआ है। लुधियाना का न्यूनतम पारा 6.4 डिग्री, पटियाला का 5.4 डिग्री, बठिंडा का 7.0 डिग्री, फरीदकोट का 5.4 डिग्री, गुरदासपुर का 5.8 डिग्री, एसबीएस नगर का 6.0 डिग्री, होशियारपुर का 3.4 डिग्री, रूपनगर का 4.5 डिग्री दर्ज किया गया। पंजाब के अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। इससे अब यह सामान्य से 3.9 डिग्री ऊपर पहुंच गया है। सबसे अधिक 23 डिग्री का पारा पटियाला का दर्ज हुआ। अमृतसर का 19.8 डिग्री, लुधियाना का 21.4 डिग्री, पठानकोट का 21.2 डिग्री, बठिंडा का 20.0 डिग्री, गुरदासपुर का 17.0 डिग्री, होशियारपुर का 19.9 डिग्री दर्ज किया गया।

कोहरे के कारण अमृतसर एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित

अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को उड़ान संचालन प्रभावित रहा। मौसम और संचालन संबंधी कारणों के चलते कई घरेलू उड़ानें अपने निर्धारित समय से देरी से रवाना हुईं, जबकि एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान को रद्द करना पड़ा। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार अमृतसर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई-5188 एक घंटे से अधिक देरी से रवाना हुई। इसी तरह दिल्ली से अमृतसर आने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-855 भी अपने तय समय से देरी से पहुंची। दिल्ली से अमृतसर आने वाली कोड-शेयर के तहत संचालित ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान बीए-7927, तुर्किश एयरलाइंस की उड़ान टीके-4694 और वर्जिन अटलांटिक की उड़ान वीएस-9238 भी देरी से अमृतसर पहुंचीं।

रद्द की गई उड़ान का विवरण

सूत्रों के मुताबिक कुआलालंपुर से अमृतसर आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ान जेएल-7118 को सोमवार को रद्द कर दिया गया। इस उड़ान के रद्द होने से विदेश से आने वाले यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों में समायोजित किया गया या उन्हें किराया वापसी की सुविधा दी गई।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई